कायदी की पट प्रतियोगिता में मोहाड़ी की शेरा-मुंडी बनी विजेता,अतिथियों ने बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कायदी में सार्वजनिक बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ 11 मार्च को ईशुलाल लिल्हारे के हस्ते किया गया था. इस अवसर पर शुभारंभ में छोटाटोला की चमनलाल टेकाम की बैलजोडी ने दौड़ लगाई थी जो 28 सेकेण्ड में पूर्ण की थी. इस प्रतियोगिता में कुल 70 बैल जोड़ीयो ने भाग लिया था. पट प्रतियोगिता का समापन 12 मार्च को किया गया. समापन पर आयोजित फायनल दौड़ में प्रथम पुरस्कार शेरा मुंडी मोहाडी रमेश पटेल की जोडी रही. जिसे 21000 रूपये समिति द्वारा दिया गया. इसी तरह द्वितीय पुरस्कार नेवरी पदमा खैरी मधु लिल्हारे को 18000 रूपये, तृतीय पुरस्कार वीरू नीला वारा लालचंद्र पटले 15000, चौथा पुरस्कार हीरा लालु महकेपार 12000, पांचवा पुरस्कार शिव सेरा बोनकटा 9000,छठवां पुरस्कार रसीद पटेल कौलीवाडा 6000 रूपये एवं 1 से लेकर 25 नंबर तक के ईनाम जीती हुई बैल जोड़ी के मालिकों को पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया.  

कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल, प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ट के प्रदेश सदस्य एवं भाजपा नेता गौरवसिंग पारधी, उपाध्यक्ष महेंद्र सुराना, छगन हनवत, पूर्व मंडी अध्यक्ष अजय बिसेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नगर आलोक खरे, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा दीप चौहान, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप शरणागत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पंकज गौतम, ग्रामीण मंडल महामंत्री शिवप्रसाद सोनवाने, मेंढकी सरपंच सचिन बिसेन, मोहाड़ी सरपंच रमेश नगपुरे एवं कार्यक्रम के संयोजक एन. एल. उपराडे (बाबू जी) एवं सुनीता नगपुरे उपस्थित थे.

इस दौरान पट समिति के अध्यक्ष दिलीप शिवने, उपाध्यक्ष गजेंद्र दमाहे, सचिव बंसीलाल नगरगड़े, कुलदीपसिंह चंदेल कोषाध्यक्ष श्यामलाल लिल्हारे, सहसचिव इसुलाल लिल्हारे, संगठन मंत्री मोहनलाल, व्यवस्थापक रामचरण, मनीराम माहुले, प्रचारक संतोष नेवारे, आशाराम सुलाखे सहित आयोजन समिति के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित थे.  

Web Title : MOHADIS START UP WINNER IN KAYDIS SEPTUM COMPETITION, GUESTS REWARDED THE PARTICIPANTS OF THE BALJODI SEPTUM COMPETITION