अधिकारी, कर्मचारी मोर्चा ने मनाया शिक्षक दिवस,सेवानिवृत्त शिक्षक एवं नवाचारी शिक्षक का किया गया सम्मान

बालाघाट. मध्यप्रदेश अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा आज 5 सितंबर को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णण जी की जन्मजयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक एवं नवाचारी शिक्षक को उनके समाज में दिये गये योगदान को याद करते हुए सम्मानित किया गया.

जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के डाईड परिसर में शिक्षक दिवस का आयोजन संयुक्त मोर्चा द्वारा किया गया था. शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के जिला योजना अधिकारी डॉ. एम. के. शर्मा, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त गौरीशंकर पटले, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त भैयालाल श्रीरंग के आतिथ्य और मोर्चा जिलाध्यक्ष सजल मस्की की अध्यक्षता में किया गया.  

श्री मस्की ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता है, जो शिक्षा की नींव रखने मंे महत्वपूर्ण योगदान देता है, शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं. वहीं हमारे मार्गदर्शक होते हैं. शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है. माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करता है. इसलिए हम चाहें कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए. प्रतिवर्ष 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस महान राष्ट्रपति ने कहा था कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है. जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं. जिनका हमें सम्मान करना चाहिये. यही कारण है कि प्रतिवर्ष उनकी जन्मजयंती को शिक्षक दिवस के रूप में पूरा देश मनाता है.

इनका किया गया सम्मान

मध्यप्रदेश अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा डाईड परिसर में आयोजित शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त प्राचार्य अंगिरा तिवारी, वाय. के. पंवार, आर. एस. बैस, एस. के. डहारे, सेवानिवृत्त शिक्षक लोचनसिंह देशमुख, बी. एल. चौधरी, आर. एस. भौतिक, एम. जेड. कुरैशी, टी. एल. भालेकर, नवाचारी शिक्षक फूलचंद लिल्हारे, कमलचंद सोनी, निहारिका बैस, मनोज मेश्राम, अवधेश कुमार राहंगडाले सहित अन्य शिक्षकों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह समारोह कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गेडाम, संरक्षक गिरधारी भगत, संयोजक मुकेश उईके, प्रवक्ता रितेश गेडाम, सरोज बोरकर, एल. एल. विशिष्ट दिनेश विशिष्ट, एम. डी. ऐड़े, एम. एस. चौधरी, हेमराज राणा, जीवनलाल ढेकवार, दुर्गाप्रसाद शेंडे, विजय श्रीरंग, एच. एल. पंचेश्वर, विजय कुमार अमृतकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.  


Web Title : OFFICERS, EMPLOYEES FRONT CELEBRATE TEACHERS DAY, RETIRED TEACHERS AND INNOVATIVE TEACHERS HONOURED