सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

बालाघाट. 1 सितंबर की देरशाम वारासिवनी थाना अंतर्गत डोंगरिया में आरटीओ कार्यालय के पास सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गये. जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक परख पिता राजेश जैन को बेहतर उपचार के लिए नागपुर में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणो से मिली जानकारी अनुसार परख बीती रात अपनी मोटर सायकिल से वारासिवनी जा रहा था, इस दौरान निजी चिकित्सक के डोंगरिया स्थित फार्म हाउस में चौकीदारी करने वाल इंद्रदयाल पिता देवाजी ठकरेले, जोड़ापाठ कायदी अपने घर जाने निकला था. जिसने परख जैन से बंजारी में लिप्ट लिया और वह उसके साथ कायदी जा रहा था. इस दौरान ही आरटीओ कार्यालय के पास जा रहे सायकिल सवार को परख की मोटर सायकिल से टक्कर हो गई. जिससे सायकिल सवार रामसिंह पिता लखनलाल दमाहे और मोटर सायकिल चालक परख जैन सहित इंद्रदयाल ठकरेले मोटर सायकिल सहित सड़क पर गिर गये. जिससे सिर पर चोटें आने से गंभीर रूप से घायल परख और इंद्रदयाल को तत्काल एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां ड्युटी चिकित्सक ने इंद्रदयाल ठकरेले को मृत घोषित कर दिया. जबकि परिजन परख के बेहतर उपचार के लिए उसे रिफर पर नागपुर लेकर गये है. मृतक इंद्रदयाल ठकरेले के शव का आज 2 सितंबर को पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की अग्रिम जांच वारासिवनी पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : ONE KILLED, TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT