पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा का गठन, सरकार से 12 प्रतिशत महंगाई राहत की मांग

बालाघाट. 21 अगस्त को मध्यप्रदेश पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा की बैठक, उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित की गई. जिसमें समस्त विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे. जिसमें पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बी. एल. चौधरी, संरक्षक आर. के. लटारे, आर. एस. बैस, बी. एल. सोनी, संयोजक सजल मस्की, उपाध्यक्ष डी. के. पटले, के. एल. सोनवाने, लिक्खनलाल पटले, आर. के. नंदनवार, महामंत्री एन. शक्करपुड़े, कोषाध्यक्ष एस. एल. कावड़े, के. एल. लिल्हारे, सहसचिव रामजी गौतम, एस. आर. ढोमने और प्रवक्ता सतीश दुबे सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों को मनोनित किया गया है.

इस दौरान सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार से 12 प्रतिशत महंगाई राहत, चिकित्सा भत्ता और इंकमटैक्स में छूट दिये जाने की मांग की गई.  सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेन्द्र लटारे ने बताया एक ओर सरकार नियमित कर्मचारियों को 34 प्रतिशत डीए दे रही है, वहीं दूसरी ओर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को केवल 22 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जो उचित नहीं है और केवल टेक्निकली समस्या के तहत ऐसा किया जा रहा है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सफर करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर वरिष्ठजनों की सुविधायें बंद कर दी गई है. जिसको लेकर संगठन का गठन किया गया है, ताकि भविष्य में शासन के संगठन के माध्यम से मांग कर सके.

बैठक में एन. के. जामने, आर. टी. गौतम, विजय कुमार मेश्राम, आर. एस. बघेले, टी. आर. चौधरी, एच. आर. बिसेन, रविन्द्र नाथ नरताम, एम. डी. ऐड़े, शिवलाल मर्सकोले, पीरमदास रायगढ़े, देवराज बिसेन, पी. एल. ढवरे, के. एल. सोनवाने, एस. एल. पटले, अब्दुल रशीद खान, एन. एल. सोनी, बी. बार. पिपलेवार, बी. एन. सोनी सहित अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे.


Web Title : PENSIONERS UNITED FRONT FORMED, DEMANDS 12 PER CENT DEARNESS RELIEF FROM GOVT