प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव को मिला कायाकल्प अवार्ड, जिले में हासिल किया प्रथम स्थान

बालाघाट. 10 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों एवं निरीक्षण प्रक्रिया में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य संस्थाओं कें वर्ष 2022-2023 के कायाकल्प अवार्ड की घोषणा वर्चुअल वी. सी. के माध्यम से की गई. जिसमें विकासखण्ड लांजी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव ने जिला बालाघाट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.  

ज्ञात हो कि राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्राप्त गाईडलाईन को पूर्ण करने में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, लांजी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप गेडाम से प्राप्त निर्देशों एवं मार्गदर्शन में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार पाटिल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने भरपूर मेहनत और आपसी सामंजस्य से कार्य कर कायाकल्प अवार्ड में जिले प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मार्गदर्शक शरद मेश्राम, राज्य स्तरीय असेसर मंडला, श्रीमती विनीता सोनी राज्य असेसर जबलपुर, विनोद कामडे़ राज्य स्तरीय असेसर बालाघाट एवं जिला स्तरीय कायाकल्प दल के सहयोग के परिणामस्वरूप ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है. कायाकल्प अभियान के माध्यम से क्षेत्र कि जनता को स्वच्छ वातावरण में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है, जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानेगांव में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर परिवर्तन देखा जा रहा है.


Web Title : PRIMARY HEALTH CENTRE BHANEGAON GETS KAYAKALP AWARD, GETS FIRST PLACE IN DISTRICT