लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका को लेकर ग्रामीण महिला कांग्रेस ने की बैठक, 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था हो गई चौपट-रचना

बालाघाट. लोकसभा चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के निर्देश पर 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे कोसमी में ग्रामीण महिला कांग्रेस की बैठक आहूत की गई. ग्रामीण जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना लिल्हारे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने 10 साल में पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर देश का बंटाधार कर दिया. रोजगार का क्षेत्र हो, कृषि का क्षेत्र हो या फिर व्यापार जगत की बात करें तो उद्योग बंद करने की कगार में पहुंच गए हैं. गरीब और गरीब होते जा रहा है. महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले भाजपा के ही नेताओं द्वारा महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर हमें कमर कसना है, हम महिलाओं को  वोटर के किचन तक प्रवेश करने में कोई कठिनाई नहीं होती और हमारे माध्यम से ही महिलाओं को कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करना है. ताकि देश में कांग्रेस की सरकार बने और ऐसे सांप्रदायिक ताकते अपने घर में बैठे. जिसके लिए हमें अधिक प्रयास करना होगा और अभी से कमर कसनी होगी.

बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य,ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रीति दुष्यंत नगपुरे ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं वोटर है. जिन्हें हम कांग्रेस की रीति नीति और हमारे नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी से जुड़ने के लिए प्रेरित कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर 2024 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.   जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती संजू लिल्हारे ने संबोधित कर सभी महिलाओं को देश में बैठी अराजकता फैलाने वाली सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़कर महिला वोटर को 2024 के लोकसभा चुनाव मैं अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने के लिए प्रेरित करने के लिए अभी से तैयारी करनी होगी, तभी 2024 का किला फतह कर सकेंगे. इस दौरान प्रमुख रूप से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती रचना लिल्हारे, जिला उपाध्यक्ष संजू लिल्हारे, प्रीति दुष्यंत नगपुरे, सुमन केवलानी, मनीषा बारमाटे, पूर्णिमा सीहोर, सेक्टर अध्यक्ष प्रभा, अर्चना भालाधरे, जयश्री भालाधरे, अश्विनी पुरी, चेतन राहंगडाले, नमिता उके, याामिनी लिल्हारे, मंजु चौधरी, मीरा हेडाऊ, जानकी सिहोेरे, भागवंती, प्रभा, गीता रोकड़े, रेखा बोकड़ सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी.  


Web Title : RURAL MAHILA CONGRESS HELD A MEETING TO DISCUSS THE ROLE OF WOMEN IN THE LOK SABHA ELECTIONS, THE COUNTRYS ECONOMY HAS COLLAPSED IN 10 YEARS