मुख्यालय में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि सेन महाराज की 724 वी जयंती, 7 मई को सेन चौक में होगा जिला स्तरीय सेन जन्मोत्सव

बालाघाट. केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा सेन चौक और गर्रा स्थित विट्ठल रूखमणी मंदिर में समाज के आराध्य देव संत शिरोमणी सेन महाराज की 724 वां जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के केश शिल्पी सेन नाई समाज के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी और सामाजिक बंधु उपस्थित थे.

संत शिरोमणि केश शिल्पी सेन नाई समाज के जिला अध्यक्ष भास्कर भारद्वाज ने बताया की सेन महाराज के जन्मोत्सव पर मुख्यालय सहित पूरे जिले में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है. सेन महाराज के जन्मोत्सव पर जिले पांच दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है. जिसमें आज 05 मई को संत शिरोमणी सेन महाराज की जयंती पर मुख्यालय में  सुबह जिले के पदाधिकारियो द्वारा सेन चौक में सेन महाराज की प्रतिमा का विधि विधान से जलाभिषेक कर पूजा अर्चन और माल्यार्पण किया गया और नगर में रैली निकाली गई. जिसके उपरांत गर्रा स्थित विट्ठल रूखमणी मंदिर में सेन महाराज के जन्मोत्सव पूजा अर्चन कर महा आरती की गई. जिसके बाद हनुमान चालीसा पाठ और राम भजन कीर्तन कर, सभी लोगांे केा महाप्रसाद का वितरण किया गया.

अध्यक्ष श्री भारद्वाज ने सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि  सेन महाराज के जन्मोत्सव पर अपने अपने घरों में इस पर्व को मनाते हुए कम से कम ग्यारह दिए जलाए तथा अपने एवं अपने परिवार को सनातनी होने का परिचय दे. उन्होने बताया कि 7 मई मंगलवार को मुख्यालय में जिला स्तरीय सेन जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें सेन चौक पर भजन कीर्तन, सेन समाज के वरिष्ठों और समाज के 70 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले सामाजिक प्रतिभावान छात्र, छात्राओं का सम्मान किया जाएगा.  


Web Title : SANT SHIROMANI SEN MAHARAJS 724TH BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED WITH POMP AT HEADQUARTERS ON MAY 7, DISTRICT LEVEL SEN JANMOTSAV TO BE HELD AT SEN CHOWK