श्रीमती कीर्ति रामकिशोर कावरे ने तीन गांवो में किया लाडली बहनों से संवाद

बालाघाट. भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति रामकिशोर कावरे ने 24 अगस्त को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सालेटेका, रजेगांव एवं नेवरगांव में लाडली बहनाओं से भेंट कर संवाद किया और उनकी समस्या सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया. श्रीमती कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने महिलाओं एवं बहनों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है. लाडली बहन योजना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, उज्ज्वला योजना भी महिलाओं के जीवन स्तर एवं स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के लिए प्रारंभ की गई थी. इसी तरह शौचालय योजना अभी महिलाओं के सम्मान के लिए प्रारंभ की गई थी. जन धन योजना का लाभ भी हमारी माता बहनों को मिला है. रक्षाबंधन के पूर्व आने वाले 27 तारीख को मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि वह बहनों को और सौगात देंगे. हमें इसका बेसब्री से इंतजार है और हम हमारे लाडले भैया शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद अदा करेंगे.

 आपके क्षेत्र के विधायक और प्रदेश शासन में आयुष मंत्री कावरे जी नए परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को स्वर्णिम बनाने का संकल्प लिया है. हमारे आने वाले भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए हमें कावरे जी का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना होगा. मैं जहां भी जाती हूं सभी लोग क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. मुझे बहुत खुशी होती है कि हमारे मंत्री जी ने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है. श्रीमती कावरे ने सादगीपूर्ण भेंट कर अनौपचारिक चर्चा की उन्हें अपने बीच पाकर सभी लोग गदगद एवं प्रसन्न थे.


Web Title : SMT. KIRTI RAMKISHORE KAVRE INTERACTS WITH LADLI SISTERS IN THREE VILLAGES