अब तक 6 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, गौरव, प्रशांत शिव, प्रदीप ने भरा नामांकन, 27 और 30 अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन

बालाघाट. मध्यप्रदेश आम चुनाव में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. जिले में 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुई नामांकन प्रक्रिया में पांच दिनो में 06 प्रत्याशियों कटंगी से कांग्रेस के प्रत्याशी बोधसिंह भगत और परसवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने अपना नामांकन गत 23 अक्टूबर को दाखिल कर दिया था. वहीं दशहरा के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को कटंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी, आप प्रत्याशी प्रशांतभाऊ मेश्राम, वारासिवनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल और बालाघाट से आप प्रत्याशी शिव जायसवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

जबकि जानकारी अनुसार 27 अक्टूबर को बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस नेत्री अनुभा मुंजारे, परसवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी रामकिशोर कावरे अपना नामांकन दाखिल कर सकते है. वहीं 30 अक्टूबर को लांजी से कांग्रेस प्रत्याशी हीना कावरे और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि अब तक बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने की तिथि, अभी घोषित नहीं है. एक जानकारी के अनुसार भाजपा में घोषित प्रत्याशी मौसम हरिनखेड़े के स्थान पर भाजपा प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है, जिसकी घोषणा संभवतः एक दो दिनो में कर दी जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.  

अब तक 32 लोगों ने लिया नाम निर्देशन फार्म

नामांकन प्रक्रिया में नामांकन दाखिल करने के साथ नाम निर्देशन फार्म भी लिए जा रहे है. अब तक जिले की 06 विधानसभा में 32 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है. जिसमें बैहर विधानसभा में 02, लांजी विधानसभा में 03, परसवाड़ा विधानसभा में 07, बालाघाट विधानसभा में 07, वारासिवनी विधानसभा में 07 और कटंगी विधानसभा से 06 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है.

हनुमानजी की पूजा कर मुहुर्त में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने भरा नामांकन 

वारासिवनी में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने 25 अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सहित परिवार के लोग, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. नामांकन फार्म दाखिल करने से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल, ने हर शुभ कार्य से पहले ईश्वर की पूजा अर्चना किये जाने के सनातन धर्म का पालन करते हुए हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद नामांकन फार्म दाखिल किया. हालांकि एक बार वे फिर 30 अक्टूबर को सेलेब्रेटी, भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओ सहित आमजनमानस के साथ एक रैली के रूप मे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे.


Web Title : SO FAR, 6 CANDIDATES HAVE FILED NOMINATIONS, GAURAV, PRASHANT SHIV, PRADEEP HAVE FILED THEIR NOMINATIONS, CONGRESS BJP CANDIDATES WILL FILE THEIR NOMINATIONS ON OCTOBER 27 AND 30.