वनग्राम मुरेन्डा में प्रबुद्ध तथागत फॉउंडेशन की टीम ने आदिवासियों को वितरित किये कंबल, कपड़े और राहत सामग्री

बालाघाट. तथागत फॉउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम गुरुवार को जिला मुख्यालय बालाघाट से 125 किमी दूर मंडला जिले की सीमा से लगे कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के ग्राम मुरेन्डा पहंुची. जहां इको विकास समिति के सहयोग से शिविर का आयोजन कर स्थानीय बैगा आदिवासी ग्रामीणों को राहत सामग्री और कम्बल सहित अनेक जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कान्हा टाइगर रिजर्व बफर जोन उपसंचालक नरेश सिंह यादव उपस्थित थे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसंचालक नरेश सिंह ने फॉउंडेशन द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रबुद्ध तथागत फॉउंडेशन द्वारा वनांचल क्षेत्रो के गांवों में जो कार्य किया जा रहा है उससे वनवासियों को काफी राहत मिल रही है और वनों की सुरक्षा में भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने फॉउंडेशन के संरक्षक उप्र शासन प्रमुख सचिव आईएएस मुकेश कुमार मेश्राम, उनकी धर्मपत्नी कमिश्नर मेरठ आईएएस अनिता सी मेश्राम की भी प्रशंसा की और कहा कि उनके द्वारा जो यह पुनीत कार्य करवाया जा रहा है, वह एक प्रेरणादायक कार्य है. उनके इस कार्यो की जितनी भी तारीफ करें, वह कम है.

इस अवसर पर सचिव महेंद्र मेश्राम, रफी अंसारी के द्वारा फॉउंडेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. शिविर को सफल बनाने में वन परिक्षेत्र अधिकारी बफर जोन गणेश उईके, डॉ. बी. एस. केशवार, इको विकास समिति अध्यक्ष घनसा बैगा एवं वनरक्षक एस. के. अग्निहोत्री, सुखलाल चौहान, रूपसिंह मडावी, शैलेंद्र कुथे, आर. एल. यादव सहित वन सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा.

कार्यक्रम में प्रबुद्ध तथागत फॉउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, अभिनव सिंगमारे, पत्रकार हितेन चौहान, यमलेश बंजारी, राहुल टेंभरे, चितरंजन नेरकर द्वारा 105 नग कंबल, उतनी ही मात्रा में खाद्यान सामाग्री सोयाबीन तेल, मसाला, बिस्किट, नहाने एवं कपड़े धोने की साबुन का वितरण किया गया. साथ ही साथ युवाओ को टी-शर्ट एवं स्कूली बच्चों को 45 नग स्कूली बैग सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया.


Web Title : TEAM OF ENLIGHTENED ANDAGAT FOUNDATION AT VANGRAM MURANDA DISTRIBUTES BLANKETS, CLOTHES AND RELIEF MATERIALS TO TRIBALS