भाजपा की बैठक में आजीवन सहयोग निधि, नगरीय और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा, समर्पण दिवस पर मंडलवार मनाई जायेगी पं. दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि

बालाघाट. भाजपा की कामकाजी बैठक आजीवन समर्पण निधि और आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर कार्यालय में आयोजित की गई. जहां सर्वप्रथाम भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया.  

इस दौरान राज्यमंत्री रामकिषोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीषंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेष दिलीप भटेरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नगरीय निकाय चुनाव समिति सदस्य रमेष रंगलानी, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर, पूर्व सांसद के. डी. देषमुख, पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षदभाई पटेल, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, भगतसिंह नेताम, राजकुमार राजयजादा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा आजीवन समर्पण निधि प्रभारी अनिल धुवारे, भाजपा प्रदेष कार्यमकारिणी सदस्य मौसम हरिनखेरे, गुड्डा मरकाम और भाजपा किसान मोर्चा प्रदेष मंत्री निरंजन बिसेन सहित भाजपा कार्यसमिति, आजीवन समर्पण निधि प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और जनप्रतिनिधी मौजूद थे.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि एकत्र करने के लिए जो लक्ष्य रखा गया है, वह बड़ा नहीं है. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें और योजनाबद्ध तरीके से टीम बनाकर काम करें. लक्ष्य आसानी से हासिल हो जायेगा. प्रयास करें कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस 11 फरवरी तक यह अभियान पूरा होकर 25 फरवरी तक हिसाब-किताब हो जाये. उन्होंने कहा कि आजीवन सहयोग निधि की योजना भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे पित्रपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे ने तैयार की थी. ताकि समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया जा सके. यह योजना पूरे देश को मध्यप्रदेश ने ही दी है. आजीवन सहयोग निधि का एकत्रिकरण हमारे संगठनात्मक कौशल का परीक्षण है. हम जितनी अच्छी योजना बनायेंगे, उतने ही अच्छे परिणाम आयेंगेे.  

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने ‘लक्ष्य में पहुंचे बिना, पथिक विश्राम कैसा’ जैसे सारगर्भित वक्तव्य से अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें भी अपनी ओर से आजीवन सहयोग निधि के काम में अपना अधिक से अधिक सहयोग देना है. अपने क्षेत्र के सहायोगियों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर कार्य करेंगें तो संगठन के काम के लिए सहयोग देने वालों की कमी नहीं है. हम जहां जायेंगे निराश नहीं होंगे, आजीवन बार-बार और वर्ष में एक बार सहयोग जरूर प्राप्त करेंगे. वहीं अपनी संगठन क्षमता, कुषल नेतृत्व, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और समर्पण के भाव से निकट नगरीय और पंचायत चुनावों में निःसंदेह विजय फताका फहरायेंगे.

मंत्री रामकिशोर नानो ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि मूल रूप से मध्यप्रदेश की ही पद्धति है. जिसे संगठन का कामकाज चलाने के लिए पूरे देश में अपनाया गया है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने ही कार्यकर्ताओं से एकत्रित निधि से संगठन का  कामकाज करती है. इसके के लिए जिले को जो निर्धारित लक्ष्य मिला है, वह मुश्किल नहीं है. बस लोगों तक पहुंचना जरूरी है. अभियान में हमें मिलजुल कर कार्यकर्ताओं के बीच एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाना है. मंत्री कावरे ने आगे अपनी चर्चा में कहा नगरपालिका और पंचायतों मे अपनी विजय सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से जुटना है. इसके लिए हम सबको मिलकर जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाना है.  

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं नगरीय निकाय चुनाव समिति सदस्य रमेष रंगलानी चर्चा के दौरान कहा कि अगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए हमे हर मतदान केन्द्र मे पालक और संयोजक के नेतृत्व मे बैठकें आयोजित कर चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से कार्य योजना बनाना है. इस बात पर भी ध्यान देना होगा की अगामी 8 फरवरी से 15 फरवरी तक मतदाता सूची तैयार करने का काम चलेगा. हमे इस सूची का अवलोकन कर नए पात्र मतदाताओं का नाम दर्ज कराना और यदि कोई मतदाता उस वार्ड से बाहर चला गया हो तो उसका नाम कटवाना है.  

आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी एवं पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि के लिए नया अभियान शुरू होने जा रहा है, 11 फरवरी को समर्पण दिवस है इस दिन हम अपने प्रेरणास्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि का कार्यक्रम भी मंडल स्तर पर आयोजित करेंगें. हर कार्यकर्ता को इस दिन आजीवन सहयोग निधि की राशि समर्पण निधि के रूप मे एकत्रित करने के लिए प्रेरित करना है. इस अभियान में हरेक भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अहम है. प्रदेष नेतृत्व द्वारा दिया गया लक्ष्य हम हरहाल में कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पूरा करेंगे ऐसा हमें पूरा विष्वास है.


Web Title : THE BJP MEETING WILL BE CELEBRATED ON LIFE SUPPORT FUND, URBAN AND PANCHAYAT ELECTIONS, DIVISION WISE ON DEDICATION DAY. DEENDAYAL UPADHYAYA PUNYA TITHI