जिले के 12 परीक्षा केन्द्रो में नीट परीक्षा का आयोजन, 4152 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

बालाघाट. 05 मई को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में आयोजित नीट परीक्षा आयोजित की गई. जिले में नीट परीक्षा के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट, सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर बालाघाट, ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय शंकर साव महाविद्यालय वारासिवनी, विवेक ज्योति ज्ञान पीठ, गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल वारासिवनी, जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी एवं ओजस ग्लोबल स्कूल बालाघाट को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.  

जिसमें सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल में 480 परीक्षार्थी में से 465, महर्षि विद्या मंदिर बालाघाट में 360 में से 351 परीक्षार्थी, ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल में 408 में से 402 परीक्षार्थी, सेंट मैरी स्कूल में 360 में से 353 परीक्षार्थी, केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में 342 में से 324 परीक्षार्थी, बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में 480 में से 473, आइडियल पब्लिक स्कूल में 288 में से 281 परीक्षार्थी, जवाहर नवोदय विद्यालय में 288 में से 279 विद्यार्थी, ओजस ग्लोबल स्कूल में 336 में से 320 विद्यार्थी, शासकीय शंकर साव महाविद्यालय वारासिवनी में 360 में से 347, विवेक ज्योति ज्ञान पीठ में 288 में से 275, गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 288 में से 282 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इस प्रकार सभी विद्यालय में कुल 4278 विद्यार्थियों में से 4152 उपस्थित रहे. परीक्षार्थियों के उपस्थिति का प्रतिशत 97. 05 प्रतिशत रहा. पूरे परीक्षा केन्द्रो में सुरक्षा के तौर पर पुलिस बल मौजूद था.


Web Title : THE EXAMINATION WAS CONDUCTED AT 12 EXAMINATION CENTERS IN THE DISTRICT, 4152 CANDIDATES TOOK THE EXAMINATION.