क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रही बालाघाट, विजेता और उपविजेता टीम को भाजपा नेता गौरवसिंह पारधी की ओर से प्रदान की पुरस्कार राशि

वारासिवनी. क्षेत्र के ग्राम कटंगटोला सिंगोड़ी में कटंगटोला क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 15 नवंबर से प्रारंभ क्रिकेट टूर्नामेंट का गत 24 नवंबर को समापन किया गया. इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 20 टीमों वारासिवनी, बालाघाट, रामपायली, मेहंदीवाड़ा, मेंढकी, खैरलांजी, बिटली, कटंगटोला, लालपुर और आसपास की टिमों ने हिस्सा लिया था.  

जिसका फायनल मैच प्रतियोगिता समापन पर 24 नवंबर को बालाघाट और केसीसी कटंगटोला के मध्य खेला गया. जिसमें पहले बैटिंग करते हुए बालाघाट की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 80 रन बनाए. बालाघाट के बनाये गये रनों का पीछा करने उतरी कंटगटोला की टीम 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 65 रन बना सकी. इस तरह फायनल मैच बालाघाट की टीम 15 रन से जीत लिया.  

प्रतियोगिता के फायनल में विजेता और उपविजेता टीम को प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य एवं भाजपा नेता गौरवसिंह पारधी के सौजन्य से विजेता टीम बालाघाट को 12000 रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार कटंगटोला की टीम 6000 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई. प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि कुंवरलाल ठाकरे, पूर्व सरपंच देवनाथ बोपचे, उपसरपंच नरेश डहरवाल, रंजीत ढांेगे, भोजेद्र चौधरी, शुभम तितरमारे, बुधराम सहारे के अलावा आयोजन समिति  सदस्य आलोक पटले, अर्जुन चौधरी, अंशुल मेश्राम, संगम सहारे, सुशांत पटले, रोहित बिसेन, अनिल पटेल, अक्षर साकरे, आशुतोष साखरे, विनोद मेश्राम, आयुष बोपचे, मोहित गजभिए, प्रवीण डहरवाल एवं समस्त समिति के सदस्य एवं ग्राम वासी उपस्थित थे.


Web Title : THE WINNER OF THE CRICKET TOURNAMENT WAS BALAGHAT, THE WINNER AND THE RUNNERS UP TEAM, AWARDED THE PRIZE MONEY ON BEHALF OF BJP LEADER GAURAV SINGH PARDHI