पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रहे भानेगांव के तीन प्रतियोगी प्रदेश में प्रतिनिधित्व करने रवाना

बालाघाट. मप्र प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 10 सितंबर को प्रदेशभर में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिले में कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा एवं जिपं सीईओ विवेक कुमार के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता डीएटीसीसी द्वारा शहर के उत्कृष्ट स्कूल सभागार में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में लांजी क्षेत्र के भानेगांव शासकीय स्कूल के तीन प्रतियोगियों सेजल महेश्वर 10 वीं, हर्ष बघेले 11 वीं और रश्मिता ठाकरे 12 वीं की टीम जिन्हें टीम सारस नाम दिया गया था ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर जिले में प्रथम विजेता का स्थान प्राप्त किया था. मप्र टूरिज्म के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि भोपाल में 29 सितंबर को आयोजित की जा रही है में शामिल होने का मौका दिया गया है. सारस टीम के प्रतियोगिता प्रदेश में बालाघाट जिले का नेतृत्व करेंगे. सभी प्रतियोगी बुधवार को बस से भोपाल के लिए रवाना हो गए. डीएटीसीसी नोडल, सहायक नोडल, प्रबंधक सहित क्विज शिक्षक अरविंद मते ने इन्हें बस के माध्यम से रवाना किया. इनके साथ शिक्षा विभाग से शिक्षक सियानंद भी रवाना हुए. कलेक्टर मिश्रा, जिला सीईओ, डीईओ सहित डीएटीसीसी के समस्त अधिकारियों ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने की शुभकामनांए दी है.


Web Title : THREE CONTESTANTS FROM BHANEGAON, WHO TOPPED THE TOURISM QUIZ COMPETITION, LEFT TO REPRESENT THE STATE