वन्यप्राणी अधिनियम में दो वर्षो से पश्चिम बंगाल और असम के फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बालाघाट. लांजी थाना में वन्यप्राणी अधिनियम की धाराओ में दर्ज अपराध में दो वर्षो से फरार पश्चिम बंगाल और असम के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें पश्चिम बंगाल राज्य के कुच्छल बिहार जिला अंतर्गत भवियारकुटी के भेरबेरी निवासी 28 वर्षीय अमूल्य पिता अमृत मण्डल और असम राज्य के कछार जिला अंतर्गत औलिया बाजार सिलचर निवासी 38 वर्षीय अमिर हुसैन पिता गिलानी मियां है, जिन्हें लांजी पुलिस माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लांजी की अदालत से जारी स्थायी वारंट पर गिरफ्तार किया है.  

जिले में माननीय न्यायालय के प्रकरणो में वांछित स्थाई वारंटी और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश के बाद लांजी पुलिस ने फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ा है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा एक हजार रूपए की घोषणा की गई थी. जिन्हें गिरफ्तार कर लांजी पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हंे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है. दो वर्षो से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, एएसआई तोपसिंह उईके, आरक्षक नवीन कुल्हाड़े, मनोज गुर्जर, रणजीत प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : TWO ABSCONDING ACCUSED FROM WEST BENGAL AND ASSAM FOR TWO YEARS IN WILDLIFE ACT CASE NABBED BY POLICE