दो दिवसीय पंजाबी नाट्य समारोह 29 से, पंजाबी नाटक चिड़िया के मंचन से होगी शुरूआत

बालाघाट. म. प्र. की संस्कृति विभाग अंतर्गत पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नगर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था के रंगमंच में दो दिवसीय पंजाबी नाट्य समारोह का आयोजन आज 29 दिसंबर और कल 30 दिसंबर को किया गया है. नूतन कला निकेतन के मंच पर दो दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ सायंकाल 6ः30 से बजे से होगा.  

आज 29 दिसंबर को पंजाबी नाट्य समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी संयोग कोचर और विशिष्ट अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज के आतिथ्य में किया जायेगा. नाट्य समारोह के प्रथम दिन सायंकाल 6. 30 बजे से छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक संस्था नाट्य गंगा द्वारा प्रस्तुत लेखक पंकज सोनी और निर्र्देशक सचिन के ’’चिड़िया’’ नामक नाटक का मंचन किा जायेगा. जबकि 30 दिसंबर को नगर की सांस्कृतिक संस्था नूतन कला निकेतन द्वारा प्रस्तुत लेखन जयनंदन और निर्देशक अशोक सागर मिश्र के नाटक समीकरण का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा. जिसमें जिले के नाट्य प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर नाट्य कलाकारों का प्रस्तुति देखने पहुंचने की अपील पंजाबी साहित्य अकादमी म. प्र. भोपाल, नगर के नाट्य प्रेमियों एवं पंजाबी भाषा के लोगों से की गई है.  


Web Title : TWO DAY PUNJABI DRAMA FESTIVAL BEGINS ON 29TH, PUNJABI DRAMA THRUSH STAGED