लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज

बालाघाट. कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और सावधानी को लेकर आगामी 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है, बालाघाट में किये गये लॉक डाउन के दौरान लोगों को घरो में रहने की हिदायत दी गई है, बावजूद इसके लोग लॉक डाउन का लोग पालन नहीं कर रहे है. जिस पर पुलिस विभाग ने अब सख्त रूख अपनाते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करना शुरू कर दिया है. 1 अप्रैल को जिले के दो थाना लांजी और किरनापुर में दो लोगो के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. लांजी में गुजरी (सब्जी मार्केट) में अनावश्यक घूमत हुए पाये जाने पर गोंदिया जिला अंतर्गत आमगांव थाना के बनगांव निवासी 44 वर्षीय अश्वघोष पिता अर्जुन सिंघाड़े के खिलाफ 188 269 एवं 270 भादंवि के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया गया है. इसी तरह किरनापुर थाने में थाना अंतर्गत किन्ही निवासी 28 वर्षीय सूर्यप्रकाश पिता बैशालाल भोंडेकर के खिलाफ धारा 188 का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है. जिसे लॉक डाउन के दौरान मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमजे 1073 से घूमते हुए किन्ही-कोदोबर्रा रोड माता मंदिर के पास घूमते हुए पकड़ा गया था.  


Web Title : TWO MEN WHO DID NOT FOLLOW LOCK DOWN BOOKED