फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स को विहिप, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति की बहनों ने बांधा रक्षासूत्र

बालाघाट. भाई-बहनों के बीच अटूट प्रेम, विश्वास की सनातन परंपरा रक्षाबंधन का निर्वहन करते हुए विहिप पदाधिकारियों की मौजूदगी में 24 अगस्त को मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की बहनो ने नगरीय क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी में आम जनता को महामारी से बचने कार्य करने वाले फ्रंटलाईन कोरोना वॉरियर्स डॉ. पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों और कनकी स्थित 36 वीं भारत वाहिनी के जवानों को रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की और अपनी रक्षा का वादा लिया.  

विहिप जिला मंत्री पंकज बिसेन ने बताया कि संपूर्ण जिले में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों द्वारा जिले के सभी प्रशासनिक कार्यालयों सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत ऐसे भाई एवं बहनें, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान निरंतर समाज में अपनी सेवा देने में अहम भूमिका अदा की एवं सेवा में सदा तत्पर रहे इन फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए सनातन परंपरा का निर्वहन किया और समाज में एक दूसरे के प्रति विश्वास, समर्पण एवं समरसता का भाव बना रहे, इसी संदेश के साथ  विश्व हिंदू परिषद ने 24 अगस्त को रक्षा सूत्र बांधन के कार्यक्रम का आयोजन किया.

जिसके तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय बूढ़ी में सिविल सर्जन डॉ. एके जैन एवं उनकी पूरी स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मचारियों की टीम, यातायात पुलिस कर्मचारी, नगर पालिका सीएमओ एवं नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की पूरी टीम, 36 वी भारत वाहिनी पुलिस के अधिकारी आर. एस. राजपूत एवं सेना के जवान का तिलक वंदन कर रक्षा सूत्र बांधकर उनका मंुह मीठा कराया गया.  

दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका मुस्कान चौरसिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह हम सभी की जिंदगी को महामारी से सुरक्षित रखने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर कोरोना वॉरियर्स ने हमारी सेवा की है, उससे आज हम सुरक्षित महसुस कर रहे है, ऐसे कोरोना वॉरियर्स को विहिप, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की. विहिप जिलाध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन हमारी सनातन परंपरा है, यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास से जुड़ा है. जिसके तहत विहिप, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की बहनों द्वारा कोरोना वॉरियर्स को रक्षासूत्र बांधा गया, ताकि देश में एकता और अखंडता बनी रहे.

इस दौरान विहिप प्रांत मंत्री ललित पारधी, जिलाध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष खेमेन्द्र पारधी, जिला मंत्री पंकज बिसेन, जिला सेवा प्रमुख प्रकाश राहंगडाले, बजरंग दल सहसंयोजक रोहित मरठे, रामेश्वर राणा, नगर मंत्री माही चौहान, प्रथम ठाकुर, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मुस्कान चौरसिया, सह संयोजिका मेघा डहरवाल, नीर अरोरा, मनीषा जायसवाल, सुप्रिया पालेवार श्रुति जायसवाल, नेहा डहरवाल, निहारिका बिसेन, कुमकुम बिसेन, मीनाक्षी ठाकुर सहित अन्य बहने प्रखंडों से पहुंचे अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे.  


Web Title : VHP, DURGA VAHINI, MATRU SHAKTI SISTERS TIE RAKSHA SUTRA TO FRONTLINE CORONA WARRIORS