बोबलाई देवी मंदिर कव्हरगढ़ में वैनगंगा मजदूर यूनियन एवं सेवा समिति ने कराया भंडारा

लालबर्रा. लालबर्रा क्षेत्रान्तर्गत वन ग्राम रानीकुठार से सटे सुरम्य वादियों से भरी पहाड़ी की चोटी पर धार्मिक दर्शनीय स्थल कव्हरगढ़ स्थित माँ बोबलाई माता मंदिर में 5 सितंबर को शिव चतुर्दशी एवं शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर वैनगंगा मजदूर यूनियन एवं बोबलाई माता सेवा समिति रानीकुठार के संयुक्त तत्वाधान में वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेशाध्यक्ष विशाल बिसेन के मुख्यातिथ्य में महाप्रसादी स्वरूप विशाल भंडारा का आयोजन किया गया.  

वैनगंगा मजदूर यूनियन सुभाष चौक के हमाल संघठन अध्यक्ष अन्नू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में सर्वप्रथम प्रातः 10. 30 बजे जय माता दी सेवा संगठन धारावासी के सदस्यों एवं आयोजको के द्वारा मातारानी का पूजन-अर्चन कर, जय माता दी सेवा संगठन के सदस्यों द्वारा दुर्गा चालीसा का संगीतमय वाचन किया गया. वाचन उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेशाध्यक्ष विशाल बिसेन की उपस्थिति में महाआरती एवं हवन-पूजन किया गया. तदुपरांत महाप्रसादी के रूप में भंडारे का वितरण किया गया. श्री ठाकुर ने आगे बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बिसेन द्वारा अपने करकमलों के उपस्थित कन्याओं को महाप्रसादी परोसा गया. वहीं आयोजक गणों द्वारा क्षेत्र से पहुंचे लगभग पंद्रह सौ भक्तगणों ने भंडारे में शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण की. इस अवसर पर प्रमुख रूप से लालबर्रा प्रभारी सतानन्द दमाहे, वैनगंगा हमाल यूनियन सुभाष चौक अध्यक्ष अन्नू ठाकुर, बालाघाट मालवाहक यूनियन अध्यक्ष सत्यम वाघे, युवा साथी देवेश (विक्की) गौतम, अंकित एडे, अश्विनी ब्रम्हे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालु माता-बहनें, क्षेत्रिय गणमान्य नागरिक सहित युवा साथी उपस्थित थे. इस आयोजन वैनगंगा मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन, हमाल यूनियन अध्यक्ष अन्नू ठाकुर एवं मालवाहक संगठन अध्यक्ष सत्यम वाघे सहित बोबलाई माता मंदिर सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं ग्रामीणजनों का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : VANGANGA MAZDOOR UNION AND SEVA SAMITI CONDUCT BHANDARA AT BOBLAI DEVI TEMPLE KAVARGARH