पीड़ित मानवता के सेवार्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 20 रक्तदाताओं ने किया रक्त का महादान

बालाघाट.   राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 04 मई को प्रातः 10ः30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर बालाघाट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अध्यक्ष दिनेशचन्द्र थपलियाल द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अजयकान्त पांडे, विशेष न्यायाधीश कालूसिंह बारिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला न्यायाधीशगण श्रीमती नौशीन खान, अमर कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह व न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र सिंह, अविनाश छारी, सुश्री शीनी जैन, सुश्री कृतिका मिश्रा, सुश्री अनिसा मिश्रा, जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्तागण, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी ओर जिला अस्पताल बूढ़ी के ब्लड डोनेशन यूनिट की पूरी टीम उपस्थित थी.

इस दौरान माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेशचन्द्र थपलियाल ने कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए. दान किया गया रक्त कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है.  रक्तदान शिविर में जिला न्यायाधीश अमर कुमार शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश छारी, रौनक पाटीदार, देवांश यादव, सुश्री कृतिका मिश्रा, सुश्री अनिसा मिश्रा, हम फाउंडेशन एनजीओ के सदस्य, अधिवक्ता, न्यायालय कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया. रक्तदान करने वाले समस्त रक्तदान-दाताओं को जूस एवं फल वितरण के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया एवं समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया.   


Web Title : VOLUNTARY BLOOD DONATION CAMP AT DISTRICT LEGAL SERVICES AUTHORITY FOR THE BENEFIT OF SUFFERING HUMANITY, 20 BLOOD DONORS DONATED BLOOD