पुलिस जेल किसको भेजती है, बच्चों ने उत्सुकतावश पुलिसकर्मियों से किया सवाल

बालाघाट. स्कूली विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली और थाने की गतिविधियों से परिचित कराने के लिए सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्र, छात्राओं को स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा थाने का भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों ने थाना और पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना. इस दौरान पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने भी बच्चों को गुड टच-बेड टच, थानो में दर्ज किये जाने वाले अपराध, डायल-100 की उपयोगिता और पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यो से अवगत कराया. इस दौरान बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से बड़ी उत्सुकता से  कैसे पुलिस कार्यवाही करती है?, पुलिस जेल किसको भेजती है?, कैसे लोग समाज के लिए खतरा होते है?, वाहन चेकिंग क्यो की जाती है? होली-दिपावली पर कानून व्यवस्था सहित अन्य सवाल किये, जिनका पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को संतुष्टीकारक जवाब दिया. जिससे बच्चों का ज्ञान बढ़ा. पुलिस की गतिविधियों को जानने थाने पहुंचे बच्चों को पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से भी आत्मीय प्यार मिला.


Web Title : WHO DOES THE POLICE SEND TO JAIL, CHILDREN EAGERLY QUESTION THE POLICEMEN