महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने समझाईश देकर रूकवाया बाल विवाह

बालाघाट. कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम में नाबालिग का विवाह वारासिवनी थाना अंतर्गत एक ग्राम निवासी युवक से तय हुआ था और आगामी 27 दिसंबर को विवाह होना था. जिसकी गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कटंगी एसडीएम के निर्देश पर कटंगी महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी पुष्पेन्द्र रानाडे अधिनस्थ अमले ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कटंगी अंतर्गत नाबालिग लड़की के घर पहुंचे. जहां अधिकारियों ने लड़की के परिजनों को बाल विवाह से संबंधित कठोर कानून की जानकारी देते हुए नाबालिग लड़की का विवाह नहीं कराये जाने की समझाईश दी. अधिकारियों की बातों से सहमत होकर परिवार ने विवाह रोक दिया और बालिग होने पर ही लड़की के विवाह की सहमति दी. जिसके बाद बाल विवाह की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा पंचनामा कार्यवाही में वर-वधु पक्ष से सहमति ली और अज्ञानता के कारण हो रहे एक बाल विवाह को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


Web Title : WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT DEPARTMENT TEAM EXPLAINS CHILD MARRIAGE