फिर उठी शराब दुकान हटाने की आवाज, चिल्लौद से कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने की मांग, तो करेंगे आंदोलन

बालाघाट. भले ही सरकार ने शराब दुकानों से आहते बंद कर दिये हो लेकिन रहवासी क्षेत्र में शराब भट्टी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, बालाघाट के भटेरा और गांेगलई के बाद नये वित्तिय वर्ष में शराब भट्टी को हटाये जाने की मांग को लेकर लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्लौद की महिलाओं ने मोर्चा खोला और मंगलवार 11 अप्रैल को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम मंे संचालित शराब भट्टी के कारण हो रहे नुकसान से अवगत कराते हुए इसे हटाये जाने की मांग की और शराब दुकान नहीं हटाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी.  

मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची चिल्लौद निवासी महिला विमलावती सिरसाम और सुनीता भौतेकर ने बताया कि ग्राम में शराब भट्टी होने से घर के युवा और पुरूष, शराब का नशे में लिप्त हो रहे है. जिन्हें परिवार के बुजुर्ग मना करते है तो वे उनके साथ मारपीट करते है. कई बार पुलिस को शराब भट्टी के कारण हो रही समस्या से अवगत कराया गया लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. जिससे आज वह शराब भट्टी हटाने की मांग को लेकर आये बालाघाट पहुंचे है, यदि ग्राम से शराब भट्टी को नहीं हटाया जाता है तो वह आंदोलन करेंगे. जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी.  


Web Title : WOMEN FROM CHILLOD TO PROTEST AGAINST REMOVAL OF LIQUOR SHOPS