बाबा फाड़ जुआ अड्डा में हंगामा, 10-15 युवकों ने मचाया उत्पात

निरसा(बंटी झा) : निरसा अनुमण्डल के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शिवलीबाड़ी मुण्डाधौड़ा में मंगलवार के देर शाम लगभग सात बजे बाबा फांड़ (जुआ अड्डा) में 10-15 युवकों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि उनमें से चार युवकों ने देशी कट्टा भी लहराया. जिससे वहां भगदड़ मच गयी. बदमाश युवकों का दल गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एग्यारकुण्ड पानी टंकी का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सभी कालीमण्डा के लूची यादव को खोज रहे थे. हो हंगामा सुन ग्रामीण जुटने लगे, लेकिन तब तक कट्टा लहराते हुए सभी युवक भाग चुके थे.  

प्राप्त समाचार के अनुसार मुंडा धौड़ा में कई दिनों से बाबा फांड़ नामक जुआ अड्डा का संचालन होता आ रहा है. जिसमे कुछ दिन पूर्व जुआ खेलने के दौरान जुआरियों के दो गुटों में मारपीट हुई थी. जिसमें से एक गुट एग्यारकुण्ड पानी टंकी का था. मारपीट में एग्यारकुण्ड पानी टंकी के कुछ युवक पिट गये थे. लूची यादव ने बीच बचाव कर झगड़ा छुड़ाया था. इस बात को लेकर एग्यारकुण्ड पानी टंकी के युवक लूची यादव से काफी खफा थे. वहीं जुआ संचालन को लेकर ग्रामीण भी काफी गुस्से में हैं. मुखिया अनामिका देवी से जुआ बंद कराने की मांग की है. कहा कि वर्षों से एक साधु बाबा धौड़ा के रेलवे लाइन किनारे जुआ का संचालन करता आ रहा है. जहां क्षेत्र के अपराधी किस्म के लोगों का जुटान होता है. जिससे उनमें हमेशा अप्रिय घटना का डर बना रहता है. मुखिया अनामिका देवी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कुमारधुबी पुलिस से मिलकर हर हाल में जुआ बंद कराने की पहल की जायेगी.