21 तक बोनस नही मिलने पर 22 को रेल का चक्का जाम करेंगे : शिव गोपाल

धनबाद. आल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन की स्टैंडिग कमेटी की बैठक में बोनस को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा गया. महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि 21अक्टूबर तक बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर को रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा. इसके अलावा 20 अक्टूबर को देश भर में बोनस दिवस मनाते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा. ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री डीके पांडेय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन स्थित यूनियन कार्यालय में स्टैडिंग कमेटी की बैठक में की गई चर्चा के सम्बंध में उपस्थित रेलकर्मियों को बताया कि बोनस, निजीकरण, निगमीकरण, पुरानी पेंशन की बहाली, डीए, नाइट ड्यूटी एलाउंस, एक्ट अप्रैंटिस के समायोजन, सैल्यूट और मान्यता के चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने मीटिंग में बताया कि इन तमाम मुद्दों पर लगातार रेलमंत्री, बोर्ड के सीईओ समेत सरकार के विभिन्न मंत्रियों और सचिवों से बात हो रही है. बातचीत में तो हर मंत्री और अफसर फेडरेशन की मांग का समर्थन करते हैं लेकिन आदेश जारी नहीं हो रहा है, इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने बताया गया कि रेल मंत्रालय ने बोनस देने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेज दिया है और यह फाइल वहीं लंबित है. बैठक में तय किया गया कि 20 अक्टूबर को देश भर में बोनस डे मनाया जाएगा. इस दौरान शाखा से लेकर जोन स्तर पर धरना, प्रदर्शन,रैली का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार को 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है, इस दौरान अगर बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर को सीधी कार्रवाई करते हुए रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा. श्री पांडेय ने कहा कि बोनस हमारा हक है और उत्पादकता पर आधारित बोनस है. मशलन रेल कर्मचारियों ने इसे अपनी मेहनत से कमाया है. रात्रि भत्ते पर चर्चा करते हुए सभी जोन के महामंत्रियों ने कहा है कि अगर नाइट ड्यूटी एलाउंस नहीं दिया जाता है तो फिर कर्मचारियों से नाइट ड्यूटी भी तत्काल बंद कराई जानी चाहिए. नाइट ड्यूटी एलाउंस को फेडरेशन ने काफी संघर्ष के बाद हासिल किया है इस पर किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं है.