कोविद -19 की वजह से सदभावपुर्ण माहौल में क्लब के चार सदस्यों द्वारा एक नये क्लब की स्थापना की जा रही है.

सिंदरी 11 जुलाई(सतीश चंद्र मिश्र) : लायंस क्लब सिन्दरी के पदाधिकारियों की एक अत्यावश्यक बैठक स्थानीय पीडीआइएल गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई. बैठक में वैश्विक महामारी  कोविद - 19 से उत्पन्न स्थिती और इसके पाश्चात क्लब द्वारा  अब तक किये गये कार्यों की समिक्षा की गई. निर्णय लिया गया की अनलाॅक 2 एवं 3 के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण को स्थगित किया जाये साथ ही उपलब्ध संसाधनों को मास्क एवं सैनिटाईजर वितरण में लगाया जायेगा.

बैठक से पुर्व क्लब सदस्यों की ओर से स्थानीय सिन्दरी थाना परिसर में वृक्षारोपण कर नये लायनिस्टिक वर्ष 2020-21 का आगाज किया. दरअसल इस वर्ष लायंस क्लब सिन्दरी द्वारा धनबाद में एक नये क्लब लायंस क्लब ऑफ धनबाद ब्लैकडायमंड की स्थापना की गई है और उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम दोनो क्लबों के मैत्री प्रतिक के रूप में किया गया. पीडीआइएल गेस्ट हाउस में प्रेस प्रतिनिधीयों को आगामी वर्ष की योजनाओं की चर्चा करते हुये अध्यक्ष लायन प्रशान्त पाण्डेय ने बताया की नवगठित क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन भ्रीगुराम प्रमाणीक, सचिव लायन सुरेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन मृत्युँजय कुमार सिंह एवं क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन परेश ठक्कर को बनाया गया है. क्लब में फिलहाल 20 नये सदस्य रखे गये हैं जीनकी संख्या भविष्य में और बढ़ाई जायेगी. बैठक में कोविड 19 के मद्देनजर क्लब के पदास्थापना समारोह रद्द कर सरल रुप से नये पदाधिकारियों को प्रभार सौंप दिया गया. नये पदाधिकारियों मे लायन प्रशान्त पाण्डेय को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई जबकि लायन माशुक अहमद को सचिव एवं लायन अनील आशुतोष को  कोषाध्यक्ष  एवं लायन दिलिप रिटोलिया को क्लब एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेवारी दी गई. इस पदभार    ग्रहण के मौके पर उपस्थित जिला 322 A के जिलापाल लायन राजेश गुप्ता पवन ने नये क्लब की रूप रेखा का विवरण साझा करते हुये लायंस क्लब सिन्दरी द्वारा नये क्लब के गठन पर बधाई दी. पुर्व जिलापाल लायन राजीवा कुमार सिंह ने कहा की लायंस क्लब जिला 322A के इतिहास में पहली बार इतने सदभावपुर्ण माहौल में क्लब के चार सदस्यों द्वारा एक नये क्लब की स्थापना की जा रही है और पुराने क्लब सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा उन्हे भावपूर्ण विदाई दी जा रही है. उन्होने दोनो क्लबों को शुभकामनायें देते हुये जिला 322 A की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर उपस्थित जिला 322 A के जिला सचिव लायन संजय पोद्दार ने भी दोनो क्लबों को शुभकामनायें दी. इस अवसर पर लायंस क्लब सिन्दरी में एक नये सदस्य राजेश सोनी को क्लब की सदस्यता  जिला 322 A के कोषाध्यक्ष लायन मनोज नरेड़ी के द्वारा दिलाई गई.   क्लब के डायरेक्टर लायन दिपक कुमार दीपू, लायन विकाश राय, लायन दिलिप रिटोलिया, लायन प्रभात, लायन अखिलेष सिंह, लायन मृत्यूँजय कुमार लायन गौरव मल्लिक, लायन अजय मंडल, लायन प्रेम सिंह, लायन मंजित सिंह उप्पल, लायन मनोज मिश्रा, लायन मनोज तिवारी, लायन ओंकार सिंह,लायन सुधीर सिंह, लायन मनोज कुमार,उपस्थित थे l