कांग्रेस के कद्दावर नेता,पूर्व मंत्री,सह छह बार बेरमो से विधायक रहे चुके राजेन्द्र बाबू की निधन से कोयलांचल में शोक की लहर

निरसा (रिपोर्ट- बी के सिंह) :- काँग्रेस के कद्दावर नेता, छह बार बेरमो विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक राजेन्द्र सिंह के निधन की सूचना पाकर कोयलांचल में शोक की लहर छा गई. वे महीनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज हरियाणा के गुरुग्राम अस्पताल में चल रहा था. वे 74 वर्ष के थे. कोंग्रेस के निरसा इकाई के निरसा प्रखण्ड अध्यक्ष डीएन यादव के नेतृत्व में एक आपात बैठक बुलाई गई और उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से श्रधांजलि दी गई. वक्ताओं ने कहा कि राजेन्द्र बाबू  हमारे झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महानायक थे, वे मजदूरों के मसीहा, कांग्रेस पार्टी के वफादार! सिपाही आज इस दुनिया को अलविदा कह गये. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर छा गई. वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से कोंग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई सम्भव नही है.   निरसा प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई  और उनके शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रगट की गई.   इस दुख की घड़ी में उपस्थित निरसा प्रखंड के सभी कांग्रेश के महानुभावों एवं कार्यकर्ताओ ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा.  उपस्थित निरसा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव! रामवृक्ष यादव. आर्जुन्ं भुईया सकल देव प्रसाद. दीपक कुमार मिश्रा. संतोष कुमार राय. राकेश यादव मनभोला कुंभकार. अनिल यादव! दिनेश कुमार मोदी मिथिलेश कुमार. इत्यादि सभी कांग्रेसी के कार्यकर्ता नेता गन उपस्थित थे.