बगोदर के पंचायत सचिव और मुखिया को घुस लेते एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

धनबाद. धनबाद एसीबी की टीम ने बगोदर थाना क्षेत्र के सौनतुरपी ग्राम के रहने वाले ललित कुमार पासवान की शिकायत पर पंचायत सचिव जरमुने पश्चमी अवधेश यादव, और मुखिया शंकर कुमार पटेल को 8 हजार रुपये घुस लेते गिरफ्तार किया.

शिकायतकर्ता ललित कुमार ने बताया था कि उन्हें 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत योजना सं -01/2019-20 के तहत ग्राम पंचायत जरमुने पश्चमी में ग्राम सोनतुरपी लाटो पासवान के घर से अर्जुन दास के घर तक फेबर ब्लाॅक सड़क निर्माण का कार्य मिला था. जिसका प्राक्कलित राशि तीन लाख पैंसठ हजार आठ सौ रूपये थी.

18 जुलाई 2019 को 2 लाख का चेक और 19 जुलाई को 1 लाख रुपये का चेक पंचायत सचिव और और मुखिया के हस्ताक्षर से उन्हें मिल गया. योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. 18 मार्च 2020 को अंतिम भुगतान राशि का चेक लेने के लिए बगोदर प्रखण्ड स्थित पंचायत सचिवालय भवन जरमुने पष्चिमी पंचायत के पंचायत सचिव अवधेष यादव के पास गये, तो मुझे अंतिम किस्त 64 हजार तीन सौ रूपये का चेक दिया गया तथा उनके द्वारा बोला गया कि आपको 10 हजार रुपये कमीशन मुखिया शंकर कुमार पटेल बोले हैं. जब हम बोलेंगे तब लाकर मुखिया जी को लाकर दे देना.

ललित कुमार घूस देना नहीं चाहते थे. जिसके बाद उन्होंने एसीबी से शिकायत की. शिकायत के बाद एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए बगोदर प्रखण्ड स्थित पंचायत सचिवालय भवन से उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया