अम्फान का असर हवायें तेज़ के साथ रिम- झिम बारिश

कुमारधुबी (रिपोर्ट- बंटी झा) :- आसमान में काले बादल अटखेलियां कर रहे हैं. हवाये तेज़ चल रहे है. बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात अम्फान  का असर दिखने लगा है. सुबह से ही थम-थमकर बारिश हो रही है. मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट आ गई है. जहां दो दिन पहले तक 38-39 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान आज 26 पर है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज दोपहर एक बजे चक्रवात दीघा के तट से टकराएगा. इसके बाद चक्रवात के बाहरी हिस्से के बादल धनबाद की ओर बढ़ेंगे. इससे आंधी और बारिश की संभावना बढ़ेगी.

चक्रवात का प्रभाव धनबाद और आसपास में गुरुवार दोपहर तक दिखने का अनुमान है. इसके बाद असम की ओर बढ़ जाएगा. हालांकि मौसम विभाग ने 25 मई तक तेज बादल गरजने और बारिश की संभवना जताई है.