13 को अहमदाबाद में एशिया अवार्ड से नवाज़े जायेंगे कतरास के सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकित राजगढ़िया

कतरास: कतरास निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकित राजगढ़िया 13 अक्टूबर को सामाजिक कार्यों के लिए एशिया अवार्ड से नवाजे जायेंगे. यह सम्मान उन्हें गुजरात के अहमदाबाद में मिलेगा. उल्लेखनीय है कि अंकित अपने सामाजिक कार्यों के चलते एक चर्चित चेहरा बनकर उभरे हैं. बिहार-झारखंड समेत देश के कई राज्यों में उन्हें लगातार सम्मान मिल रहा है.

साल का चौथा राष्ट्रीय सम्मान

एशिया अवार्ड के रूप में यह वर्ष का चौथा सम्मान है, जो अंकित को मिलेगा. 13 अक्टूबर वाला कार्यक्रम अहमदाबाद (गुजरात) में अमीर सत्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

चार-चार नेत्रदान किया है अंकित के परिवार ने 

 रक्तदान के कार्यों के लिए समर्पित अंकित के परिवार से 4 लोगों ने नेत्रदान किया है. अंकित ने बताया कि ऐसा करने वाला भारत में मेरा एकलौता परिवार है. अंकित ने बताया सम्मान मिलने की खबर सुनकर उनके परिवार और मित्रों में हर्ष का माहौल है और वे भी काफी खुश हैं. वे कहते हैं कि आगे और बेहतर करने की मुझे प्रेरणा मिलेगी क्यूंकि जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, मेरे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं, अभी आसमान बाकी है.