धनबाद- कतरास में श्री गंगा गोशाला का वार्षिकोत्सव शुरू

धनबाद- कतरास में श्री गंगा गोशाला का वार्षिकोत्सव शुरू

कतरास. श्री गंगा गोशाला कतरास-करकेंद में 11 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को विधायक ढुलू महतो ने पत्नी सावित्री देवी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर किया. इससे पूर्व, विधायक ने गो पूजन व ध्वजारोहण किया. इसके बाद ललिता देवी-मनोज सिंघल कामधेनु हवन, शिवानी झा-विजय कुमार झा ने मूर्ति घर का उद्घाटन हुआ. मौके पर विधायक ने कहा कि समाज के लिए सनातन धर्म के नाते हम आगे बढ़कर गोशाला में बढ़-चढ़कर कार्य करेंगे. महतो ने गोशाला के अंदर तालाब के सौंदर्यीकरण व एनएच-32 से लेकर गोमाता के निवास तक एक माह के अंदर सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की. घोषणा के बाद टेंडर प्रकिया का पत्र गोशाला कमेटी को सौंपा गया. इसके अलावा स्व. पुना महतो के नाम से गोशाला का तोरणद्वार बनाने की भी घोषणा की. ढुलू महतो ने कहा कि प्रभु जी के कृपा व आदेश का पालन करते हुए हिन्दू व एक राम भक्त के नाते मैं सच व धर्म के रास्ते पर चला हूं. जब कभी भी गोशाला के प्रति व सनातन धर्म के प्रति जरूरत पड़े आप हमें आदेश दीजिए, निर्देश दीजिए, एक सेवक के रूप में हमें आगे जरूर पाइएगा. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, महासचिव महेश कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल बंसल, दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डीएन चौधरी, स्वागत अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संयोजक सुमीत अग्रवाल, कमलेश सिंह सहित पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, महेश कुमार अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल मधु, विहिप के कमलेश सिंह, कृष्ण कन्हैया राय, दीपक अग्रवाल, श्रवण खेतान, अनिल केडिया, हरीश ताम्बी, राजेश केडिया, दिलीप अग्रवाल, सुनील शर्मा, नरेश अग्रवाल, जोंदी केडिया, मनोज गुप्ता, पंकज सिन्हा, संतोष जालान, डीएन चौधरी, सुभाष राजगढ़िया, किरण चावड़ा, अरुण चौधरी, विष्णु चौरसिया, बजरंग अग्रवाल, गोपाल चौधरी आदि मौजूद थे.