जिला योजना एवं विकास विभाग की ओर से चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

जिला योजना एवं विकास विभाग की ओर से छूटे हुए शत प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण करने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में उपायुक्त ने दो जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. 14 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जायेगा.  

उपायुक्त संदीप सिंह ने जन्म और मृत्यु निबंधन की महत्ता और उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया की किसी भी व्यक्ति के लिए जन्म प्रमाण पत्र उसकी पहली पहचान होती है. सरकारी या गैर सरकारी किसी भी कार्य के लिए इसका इसका इस्तमाल किया जाता है. आगे एक महीने तक चलने वाले इस विशेष जागरूकता अभियान के बारे में बताया की जनता में जागरुकता और जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की महत्ता की जानकारी के अभाव में झारखंड राज्य में जन्म एवं मृत्यु का शत-प्रतिशत निबंधन नहीं हो रहा है. जनता को जागरूक करने एवं प्रमाण पत्र की आवश्यकता के महत्व को समझाने लिए राज्य सरकार का ये पहल है. सभी से यही अपील रहेगा की जिनके भी जन्म व मृत्यु के अनिबंधित मामलों है वो निबंधन कराने तथा प्रमाण पत्र के लिए प्रक्रियाओं का पालन कर के प्राप्त कर सकते है.