अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग छात्रों निकाली जागरूकता रैली 

धनबाद. अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर मंगलवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक दिव्यांग छात्रों के द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहला कदम, जीवन ज्योति समेत कई अन्य संस्थानों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया.

रैली से यह मैसेज देने की कोशिश की गयी दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं बल्कि वह भी सामान्य बच्चे हैं और उन्हें प्रॉपर गाइडलाइन मिले तो  सामान्य बच्चों की तरह जीवन यापन कर सकते हैं. पढ़ाई लिखाई कर सकते हैं एवं अपना कैरियर बना सकते हैं.
रैली को नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी से  हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.

पहला कदम की संचालिकाअनिता अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन विश्व भर में दिव्यांग बच्चों के सामान्य जीवन यापन के लिए मैसेज देने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जाता है. अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.