बीसीसीएल के निजी वाहन मालिक 20 अगस्त को करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन, मांगे नही मानने पर सामूहिक आत्मदाह

धनबाद:निजी वाहन मालिकों का कोयलांचल वाहन ऑनर एसोसिएशन एक बार फिर से आंदोलन को धार देने में जोर लगाया है. एग्रीमेंट रिन्यूवल की मांग पर बीसीसीएल अधिकारियों से आज के वार्ता में नही स्वीकार किये जाने के बाद कोयलाभवन  में प्रदर्शन किया और कहा कि  अगर मांगें नहीं मानी गई तो पुनः 20 अगस्त को चक्का जाम तय है.

वार्ता में बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक कार्मिक (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण, सहायक प्रबंधक भास्कर भारती और  एसोसिएशन की ओर से उदय शंकर दुबे, अजय प्रकाश पांडे, मो. ग्यास, प्रवीण ठक्कर व भीटी सिंह उपस्थित थे.  एसोसिएशन ने कहा कि अगर उनकी मांग अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद भी नहीं मानी जाती है तो अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे और अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद भी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो सभी 215 वाहन मालिक सामूहिक आत्मदाह करेंगे.