जनसंपर्क में बोले बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा-हम जो वादा करते है, वो हम पुरा करते है

धनबाद. भारतीय जनता पार्टी के धनबाद प्रत्याशी राज सिन्हा ने कई क्षेत्रों का दौरा कर जंसमपर्क किया. राज सिन्हा ने कहा कि बहुत विपक्षी आयेंगे, बड़े बड़े वादे करेंगे,लेकिन उन वादों को पूरा नही करेंगे. बड़े बड़े होडिंग लगा रहे है, की आ गया मन्नान, लेकिन कहा आये यह पता नही चलता. हम जो वादा करते है, वो पूरा करते है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार है,राज्य में सरकार बनाये,औऱ विकास को औऱ तेज गति से बढ़ाये.  इस बार आपलोगो का आशीर्वाद मिला तो कोयलांचल की दशा और दिशा बदलने का काम करूंगा.

पिछले बार विश्वविद्यालय का समाधान किया इस बार ओवर ब्रिज तथा हवाई अड्डे के समाधान करूंगा. पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांच साल तक टिकी, औऱ विकास के कार्य हुए. विपक्षी बताये की उन्होंने किया क्या पांच साल तक? एसी  की हवा खाये और चुनाव आया तो लोगो के बीच आये है ऐसे लोग गरीबो का हाल कहा जान पाएंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा पर पांच साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नही लगा है. 40 लाख से अधिक महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत दो रिफिल सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है. 57 लाख से ज्यादा परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है. 2014 में जहाँ सिर्फ 7000 स्कूलों के क्लास रूम में बेंच जैसी बुनियादी सुविधाएं थी, वहीं आज सभी 34,939 स्कूलों में बेंच औऱ अन्य बुनियादी सुविधाएं हैं.  

भाजपा सरकार में धोखाधड़ी और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रदेश के 35 लाख से अधिक लघु और सीमांत किसानों को एग्यारह हजार और 31000 तक की सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है. विभिन्न माध्यमों से झारखंड के 35 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है. आवास योजना के तहत प्रदेश में 629535 घरों का निर्माण किया गया है. यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तभी संभव है.

यहाँ यहाँ किया जंसमपर्क
भूदा बस्ती, बच्चा जेल, बरमसिया, शनि मंदिर, गाजूआटॉड, कुमहार पट्टी, भोक्ता मेला,  श्रीनगर कॉलोनी,  गांधी रोड,  सब्जी बागान, पुराना बाजार बाजार में जनसभा को संबोधित किया.

ये थे मौजूद 
मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला महामंत्री सुरेंद्र यादव, महामंत्री संजय कुशवाहा, मंत्री दिलाप साव,राजेश दास, चंदन गोस्वामी, सुबीर साव,अरुण साव,धनन्जय महतो,सुनील सिंह, रिकू सिंह,अजित ठाकुर, सपन कश्यप,दिवस सिंह,मौसम सिंह,आशा पांडेय, राधा देवी,भारती देवी,राजेश रवानी,सतीश रजक,विवेक गुप्ता, मुन्ना साव,पंकज सिंह मॉन्टी सिंह इत्यादि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.