बाघमारा (कतरास)- शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाया, चार सूत्री मांगो को लेकर जताया विरोध

बाघमारा (कतरास)- शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाया, चार सूत्री मांगो को लेकर जताया विरोध

बाघमारा प्रखंड के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों ने चार सूत्री मांगो को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के सभी विधालयों मे काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया. इस दौरान इन्होने सरकार की नीतियों पर आक्रोश प्रकट किया. बता दें कि सरकार के वर्तमान नीतियों के विरुद्ध अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने यह रास्ता अख्तियार किया. इस दौरान प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर शैक्षेणीक कार्य किया. संघ के विनय रंजन तिवारी एवं प्रवीण कुमार लाला ने कहा है कि कल भी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जारी रखेंगे. इन्होंने कहा की बिहार सरकार की तर्ज पर एमएसीपी (सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) लागू कराना होगा. छठे वेतनमान में मौजूद विसंगति को दूर कर सचिवालय कर्मी की भर्ती अपग्रेड वेतनमान होने की बात कही गई. साथ ही अंतर जिला स्थानांतरण को यथाशीघ्र प्रारंभ करने के अलावा पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य से मुक्त कर शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ बनाने की उनकी मांगो पर सरकार गंभीरता से विचार करे नही तो उनका आंदोलन जारी रहेगा. कहा गया कि आगामी 7 से 12 नवंबर तक जनप्रतिनिधियों को उनके आवास पर जाकर मांग पत्र सौपे जाएंगे. इस आंदोलन में विनय रंजन तिवारी, मदन मोहन महतो, प्रवीण कुमार लाला, बिजेंद्र मिश्रा, संजय कुमार सुमन, पंकज कुमार मंडल, राकेश कुमार, धनंजय कुमार, राजेन्द्र कुमार, ब्रजेश भट्ट, मो. उस्मानी, रेखा कुमारी, सरला, रामानंद पासवान, अकलू मोहली, शैलेश, देवानंद सिंह, कामु प्रसाद, बिरेंद्र मिस्त्री, रूपेश वर्मन, राखी कुमारी, अजय कुमार पांडेय, रेखा कुमारी, देवानंद पासवान, दीपक कुमार सिन्हा, दीपक कुमार वर्णवाल, माणीक चन्द्र दास, विजय चौरसिया, अनिता कुमारी, सुभाष वर्णवाल, रामेश्वर महतो आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.