झरिया में बिक रहा प्रतिबंधित गुटखा, एक दर्जन दुकानों में छापेमारी, तीन गिरफ्तार

झरिया: राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए पान मसाला पर 1 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है. लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से प्रतिबंधित गुटखा धड़ल्ले से बिक रहा है. इतना ही नहीं स्टाक में रखे गुटखा को विक्रेता डेढ़ से दो गुने दाम में बेंच रहे हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार प्रतिबंधित गुटखा की मंहगे दामों में हो रही बिक्री के प्रति अनजान बने हैं. इसी 

क्रम में धनबाद एसएसपी और धनबाद एसडीओ के आदेश पर जिलेभर में  छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, झरीया थाना प्रभारी डॉ प्रमोद सिंह,  एसआई सच्चिदानंद गुप्ता  ने दलबल के साथ झरिया के  विभिन्न  क्षेत्रों में प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा होलसेल और रिटेलर के यहां छापेमारी की. झरिया के एक दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की गयी,  छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा और अन्य तम्बाकू पदार्थ को जब्त किया गया है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. बता दे कि 

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने गुटखा पान मसाला आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बाद दुकानदारों की चांदी हो गई है. विक्रेता स्टाक में रखे गुटखे को महंगी कीमत पर खुले आम बेंच रहे हैं.