गोविंदपुर में कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ा छापा, 2041 टन जब्त

गोविंदपुर : बीसीसीएल के कोयले की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोविंदपुर क्षेत्र के माँ भद्रकाली हार्डकोक इंडस्ट्रीज में मंगलवार की देर रात छापामारी  करते हुए कोयले की अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी की है, छापामारी उस समय की गयी जब बीसीसीएल के कोयला से लदे दो हाइवा से कोयला अनलोड किया जा रहा था. जब्त कागजात के अनुसार यह कोयला बीसीसीएल की कनकनी कोलियरी में लोड हुआ था और उसे बंगाल स्थित बजरंगबली इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में उतारा जाना था. मगर कोयला बीच रास्ते में ही गिराया जा रहा था.


पुलिस ने दो हाइवा समेत हार्डकोक भट्टे में रखे कोयला को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने भट्टे के दो मुंशी राजू कुमार और संतोष कुमार के आलावा दो चालक राजेश कुमार और दिलीप कुमार रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भट्टा का मालिक दीपक पोद्दार नामक व्यक्ति बताया जाता है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. चर्चा है कोयले की यह तस्करी बाघमारा क्षेत्र के एक बड़े नेता के संरक्षण में हो रही थी. छापामारी के बाद हाइवा को छुड़ाने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पैरवी हुई. मगर एक ना सुनी गयी.