अनियंत्रित होकर कार पलटी, बाल बाल बचे लोग

कुंडहित (जामताड़ा):दुमका आसनसोल मुख्य सड़क बरमसिया नदी  के समीप  एक हुंडई  जी एक्स डब्लू बी 24 ए इ 3299 वाहन अनियंत्रित होकर  पलटी गयी. वाहन में दो सवारी और एक चालक सवार थे जो बाल- बाल  बच गए.

सभी तिलपहाड़ से  कोलकाता जा  रही थी.   इस बीच दुमका आसनसोल मुख्या सड़क कुंडहित बरामशिया नदी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट  गई. मौके पर  पुलिस प्रशासन  ने पंहुचकर कर वाहन को जप्त कर लिया है.