City Live Impact : एसडीओ के निर्देश पर हुई गंदगी की सफ़ाई

रिपोर्ट- बंटी झा

कुमारधुबी: -सिटी लाइव इंडिया में छपे ख़बरों का हुआ असर, आपको बतादे की सिटी लाइव इंडिया ने एगारकुण्ड प्रखंड व चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 एवं  कुमारधुबी बाजार डॉ मनोरंजन सिन्हा क्लीनिक के समीप की एक तस्वीर जो स्वच्छ भारत अभियान की धज्जिया उड़ा रही थी.

पंचायत, बाज़ार समिति व नगर परिषद क्षेत्रो के बीच मे फंसा कचड़े का अंबार स्वच्छ भारत अभियान योजना की सच्चाई धरातल पर कितनी पूरी है उस ख़बर को दिखाया था.

ख़बर छपने के बाद एगारकुण्ड प्रखंड पदाधिकारी अनंत कुमार ने मामले को संज्ञान लेते हुए धनबाद एसडीओ से इसकी शिकायत की जिसके बाद एसडीओ ने बाजार समिति के सेक्रेटरी को तुरंत इसकी सफाई के लिए आदेश दिया.

गुरुवार की सुबह जेसीबी व ट्रेक्टर से सफाई का काम शुरू किया गया.  

वही चिरकुंडा नगर परिषद के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के सुस्त रवैये को दर्शा रहे थे, मामले को ग्रामीण क्षेत्र बता कर अपना पल्ला झाड़ने का काम किया. मौके पर समाज सेवी पप्पू यादव के देख रेख में सफाई किया गया.  

क्षेत्र चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में हो या ग्रामीण में स्वच्छता अभियान पूरे देश मे चल रही है. इसकी अनदेखी करना क्या स्वच्छता का मज़ाक उड़ाना नही है.