कोलफील्ड पर्यावरण परिषद का झरिया की आग कब बुझेगी कार्यक्रम, निकाली पदयात्रा

झरिया:  कोलफील्ड पर्यावरण परिषद के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम झरिया की आग कब बुझेगी? तथा राष्ट्र की संपत्ति कोयला को बचाने के साथ स्थानीय आम जनता को विस्थापन के नाम पर बी सी सी एल एवं जिला प्रशासन भयभीत करना बंद करें एवं आग की आड़ में हो रहे.

भ्र्ष्टाचार के विरोध में स्थानीय महिलाएं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थल, कतरास मोड़ झरिया से उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर, पदयात्रा लक्ष्मीनिया मोड़ होते हुए चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी के प्रतिमा तक पहुँच कर उन्हें माल्यार्पण कर समापन किया गया.

जिसमें झरिया राजवधू  माधवी सिंह, गोपाल अग्रवाल, अमित साव (दीपू),कृष्णा अग्रवाल, शिवचरण शर्मा, पूजा देवी, उमाचरण रजवार, श्रीकान्त अम्बष्ट, आदि थे.