कांग्रेस कृषि बिलों के विरोध में सभी जिला प्रखंड बूथ स्तर पर 31 तक चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

धनबाद. झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. आगामी 31 अक्टूबर तक जिला, प्रखंड एवं बूथ स्तर पर यह हस्ताक्षर अभियान चलेगा. 3 नवम्बर तक सभी जगहों से हस्ताक्षर प्रदेश नेतृत्व को सौप दिया जाएगा. 7 नवम्बर को हस्ताक्षर एआईसीसी को दिल्ली भेजें जाएंगे. इसके बाद 15 नवम्बर को देशभर से एकत्र हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति को सौंप कर हाल में पारित तीनों कृषि विधेयकों को निरस्त करने की मांग की जाएगी. संजय पासवान ने उक्त जानकारी शुक्रवार को यहाँ धनबाद में पत्रकारों से बातचीत में दी. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की किसान विरोधी मानसिकता का परदाफाश हो चुका है. चंद उद्योगपतियों के खजाने भरने के लिए केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को दॉव पर लगा दिया. श्री पासवान हस्ताक्षर अभियान का जायजा लेने धनबाद पहुँचे थे. हाउसिंग कॉलोनी में उन्होंने धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. मौके पर जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, मनोज सिंह, मनोज यादव, अनवर समीम, मदन महतो, अभिजीत राज आदि उपस्थित थे.