धनबाद बस स्टैंड में लगा कोरोना जांच शिविर, लोगों में मची भगदड़ तो डीटीओ ने किया जागरूक

धनबाद. शनिवार को धनबाद बस स्टैंड में धनबाद जिला प्रशासन, जिला परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से करोना जांच शिविर लगाई गई, जहां सैकड़ों बस ड्राइवरों एवं यात्रियों का कोरोना चेकअप हुआ. हालांकि कुछ समय के लिए वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि बस में चढ़ने वाले यात्रियों एवं दूसरे स्थानों से धनबाद पहुंचने वाले यात्रियों की जैसे ही कोरोना  जाँच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करवाई गई, यात्री घबरा कर इधर-उधर भागने लगे.

लेकिन जब डीटीओ  एवं अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें समझाया की यह जांच उनके भले के लिए है उनके शरीर का संक्रमण किसी और में ना जाएं और दूसरे के संक्रमण से वह बचे रहें इसलिए यह जांच जरूरी है तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई.

मीडिया से बात करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कोरोना  संक्रमण के चेन  को तोड़ने के लिए लगातार सभी जगहों पर विशेष जांच शिविर लगाई जा रही है यहां पर जांच शिविर लगाने का मकसद बस में सफर कर रहे यात्रियों एवं बस चलाने वाले वाहन  चालकों  एवं कंडक्टर को कोरोनावायरस से सुरक्षित करना है.