युवक को लोगों से साइबर ठगी करने के आरोप में साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद : स्कीमर मशीन चेन्नई से ला कर एटीएम क्लोन बनाकर लोगों से साइबर ठगी करने के आरोप में सिजुआ के रहने वाले संजय चौहान को साइबर पुलिस ने शुक्र‌वार, 24 जनवरी को जेल भेज दिया गया है. संजय के पास से एक स्कीमर मशीन और आठ ब्लैंक एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं.  

साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिजुआ मोड़ पर गुरुवार को कोई साइबर अपराधी एटीएम से पैसे निकालने की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने मामले की सूचना कतरास थाना को दी.  

मामले को अंजाम देने के लिए संजय और उसके साथ कुछ साथी भी थे. पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से संजय पकड़ा गया बाकी के साथी भागने में कामयाब रहे.