सिन्दरी में डी एन सिंह का आदीवासी महिलाओं ने कलश देकर किया स्वागत

सिन्दरी :  सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी देवनाथ सिंह का सिन्दरी के राँगामाटी क्षेत्र में आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने उन्हें कलश देकर सम्मानित किया.

आदिवासी समुदाय के पास पहुँचकर देवनाथ सिंह उर्फ डी एन सिंह ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगों को उनका आना अच्छा लगा है. पर उनके आने के लगभग 20 मिनट तक कोई भी लोहार बस्ती से आगंतुक की स्वागत नहीं किया बल्कि डी एन सिंह के बेटे अमरेश लोगों को फोन कर बुलाने में ब्यस्थ रहे l

मौके पर डी एन सिंह के साथ उनके लगभग 24 कार्यकर्ता के कारण थोड़ी भीड़ महसूस हुई l