डीडीसी धनबाद ने बराकर नदी छठ घाट का किया निरीक्षण


निरसा(बंटी झा) : छठ महापर्व आते हैं जिला प्रशासन तैयारी व व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से रेस हो गयी है. छठ पूजा के दिन छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो जिसको लेकर लगातार जिला के सभी छठ घाट का जिला के आला अधिकारी निरीक्षण  कर रहे है इसी क्रम में निरसा के चिरकुंडा स्थित बराकर छठ घाट का निरीक्षण डीडीसी ने किया. मौके पर एगारकुण्ड बीडीओ बिनोद कुमार, चिरकुंडा नगर परिषद के ईओ संदीप पासवान, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन रहे. डीडीसी शशि प्रकाश ने घाट पर सीसीटीवी कैमरा साफ सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर अधिकारियो को दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा छठ घाट आने वाली सड़क को पूरी तरह से समतल किया जाएगा ताकि अर्घ्य देने आने वालों को कोई कठिनाई नही होगी. भीड़ भाड़ जगहों पर सुरक्षा को लेकर चिरकुंडा पुलिस को भी दिशा निर्देश दिया है. इस दौरान चिरकुंडा नप निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, चिन्मय बनर्जी व छठ पूजा सूर्योदय समिति के सदस्य मौजूद रहे.