डीएसई से मिल एआइपीसी ने की शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग

धनबाद: ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की धनबाद इकाई ने डीएसई से दो सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर ध्यान आकृष्ट कराया है. इस बाबत आज एआइपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह से मुलाकात की.  

प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि अलगढ़िया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अलगढ़िया एवं प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर में शिक्षकों की घोर कमी है. इससे उन विद्यालयों में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले दो-तीन दिनों में दोनों विद्यालयों में एक-एक शिक्षक भेजने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.

इसके बाद प्रोफेसर धर्मेंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमलोग शिक्षा से जुड़ी हर तरह की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं. हाल ही में हमलोगों ने सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर प्रखंड स्तर पर आवासीय विद्यालय स्थापित करने की मांग की थी. इसे तत्काल पूरा करते हुए दो दिनों में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा कर दी.   

इस प्रतिनिधिमंडल में संजय जायसवाल, महामंत्री, श्रीराम चौरसिया, महामंत्री, सुभाष पासवान, जय प्रकाश आदि शामिल थे.