करेंट लगने से नौ माह के बच्चें की हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

गल्फरबाड़ी(बंटी झा) :-  एगयारकुंड उत्तर पंचायत स्थित भुइयां टोला के समीप दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र के  लोगो को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार की सुबह नौ माह का दूध पीता बच्चा करंट की चपेट में आने  से  हुई मौत के बाद मोहल्ला में सन्नाटा  पसर गया. वहीं परिवार वालों का रो  रोकर बुरा हाल है. जानकारी के  अनुसार दैनिक मज़दूर धर्मेंद्र दत्ता एवं  उनका पूरा परिवार रोज़ाना की तरह सुबह उठकर घर के काम काज में वास्त था. बच्चे की दादी बच्चे के लिये दूध बनाने गई थी. इसी बीच बच्चा घसीटते हुए पास में चल रहे स्टैंड फैन के पास पहुँचा और पंखे को पकड़ लिया. चूंकि पंखे की बॉडी में करंट आ रहा था और बच्चा करंट की चपेट में आ गया और बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया काकुली मुखर्जी मौके पर पहुँची और दुखी परिवार का ढाढस बांधा. मुखिया श्रीमती मुखर्जी ने बताया कि घर के सभी लोग काम मे लगे हुए थे और बच्चे की दादी बच्चे के लिए ढूढ बनाने गई थी. घर मे स्टैंड पनका चल रहा था और पंखे की बॉडी में करंट आ रहा था. बच्चा घसीटता हुआ गया और पंखे को पकड़ लिया जिससे बच्चा वहीं बेहोश हो गया. जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते बच्चे ने दम तोड़ दिया.