धनबाद- भौंरा के 25 हजार की आबादी के समक्ष लंबे समय से बनी है पानी की समस्या

धनबाद- भौंरा के 25 हजार की आबादी के समक्ष लंबे समय से बनी है पानी की समस्या


भौंरा के मोहलबनी, पांच नंबर के लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. पानी की समस्या इस कदर हावी है कि लोग सुबह उठते ही पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं. लोगों के दिन का आधा समय पानी की जुगाड़ में ही गुजर जाता है. स्थिति यह हो जाती है कि घर के पुरूष सदस्यों के काम पर चले जाने के बाद महिलाएं पानी के लिए भटकती हैं. कुछ लोग सुबह में ही वाहन पर गैलन लादकर करीब तीन किलोमीटर दूर जामाडोबा 4 नंबर, 3 नंबर आदि जगहों से पानी लेने के लिए पहुंचते हैं. कोई टेम्पो, कोई कार तो कोई जेनरेटर वाले ठेला पर गैलन लाद कर पानी लेने के लिए पहुंचते हैं.


बताते हैं कि यहां की लगभग 25 हजार से अधिक की आबादी है. लोग पानी की व्यवस्था के लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पीने का पानी तो किसी तरह खरीद कर ले आते हैं. लेकिन रोजमर्रा के काम के लिए पानी कहां से खरीदेंगे. बीसीसीएल प्रबंधन से पिट वाटर की सप्लाई करने की मांग की गई. प्रबंधन द्वारा पाईप बिछाया गया. लेकिन जगह-जगह पाईप जर्जर हो चुका है. बड़े बड़े कोयला लोड वाहन चलने से पाईप क्षतिग्रस्त हो चुका है. कभी-कभी पानी सप्लाई होने के बावजूद पानी कहां चला जाता है यह पता ही नहीं चलता. लोगों ने कई बार पानी के लिए सड़क जाम, प्रदर्शन आदि आंदोलन किये. लेकिन अभी तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया.