धनबाद- मोदीडीह कोलडंप पर निषेधाज्ञा, मजदूरों में गुस्सा

धनबाद-  मोदीडीह कोलडंप पर निषेधाज्ञा, मजदूरों में गुस्सा

सिजुआ. मोदीडीह कोलडंप पर धारा-144 (निषेधाज्ञा) लगने के बाद कोयला लोडिंग के लिए हाइवा पहुंचे. महिला मजदूर लोडिंग रोकने की तैयारी कर रही हैं. लोयाबाद थानेदार विकास यादव ने आंदोलनकारियों को धारा-144 की जानकारी दी. जोगता व लोयाबाद सहित सीआईएसएफ विधि-व्यवस्था को लेकर तैयार हैं. मोदीडीह कोल डंप में मंगलवार को 34 गाड़ी का एलॉटमेंट हैं. दूसरी ओर असंगठित मजदूरों ने डंप से कुछ दूरी पर भीड़ जमाकर धारा-144 के खिलाफ नारेबाजी की. जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डंप पर लोडिंग के लिए हाइवा पहुंचा. विरोध में महिला मजदूरों ने उसे रोकने के लिए विरोध किया. पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोका.